संक्षिप्त प्रगति प्रतिवेदन

(1) जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, मण्डला का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण मण्डला एवं डिण्डौरी जिला है, जोकि मण्डला जिले में 04 तहसील एवं 09 विकासखण्डों में विभाजित है। जिनमें 1214 ग्राम है तथा डिण्डौरी जिले में 03 तहसील एवं 07 विकासखण्डों में विभाजित है। जिनकेे अंतर्गत 927 ग्राम है।
(2) कृषि साख सहकारी संस्थायें:- बैंक से सम्बद्ध मण्डला जिले में 43 प्राथमिक कृषि साख संस्थायें एवं डिण्डौरी जिले में 44 प्राथमिक कृषि साख संस्थायें कार्यरत है। मण्डला जिले में कुल 162599 कृषक परिवार है। जिनमें से 85525 परिवार सहकारी संस्थाओं के सदस्य है। बैंक की शाखाऐं:- बैंक की कुल 17 शाखाऐं जिनमें से 3 अमानत शाखाऐं है। जिसमें 9 शाखाऐं मण्डला जिले में तथा 5 डिण्डौरी जिले में है।
(3) बैंक की सदस्यता:- 31 मार्च 2021 पर बैंक की कुल सदस्य संख्या 4264 है जिसमें 182 सहकारी संस्थायें, 1 राज्य शासन तथा 4081 नाम मात्र के सदस्य है।
(4) अंशपूंजी:- बैंक की अधिकृत अंशपूंजी रू. 5000.00 लाख है जिसके अंतर्गत 31 मार्च 2020 पर प्रदत्त अंशपूंजी रू. 3841.13 लाख थी तथा 31 मार्च 2021 को रूपये 4068.91 लाख रही है।
(5) निधियाँ एवं प्रावधान:- 31 मार्च 2020 को बैंक की निधियाँ एवं प्रावधान रू. 10660.14 लाख था जो कि 31 मार्च 2021 को बढ़कर रू. 10674.05 लाख हो गये हैं।
(6) अमानते:- 31 मार्च 2020 पर बैंक की कुल अमानतें रू. 42991.57 लाख थी जो कि 31 मार्च 2021 पर बढ़कर रू. 49479.37 लाख हो गई है। कुल अमानतों में रू. 35105.80 लाख मण्डला तथा रू. 14373.57 लाख डिण्डौरी जिले की शाखाओं द्वारा संकलित की गई है।
(7) ऋणार्जन:- बैंक का म.प्र. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित भोपाल से ऋणार्जन 31 मार्च 2020 पर रू. 3693.00 लाख शेष था जो कि 31 मार्च 2021 पर रू. 2900.00 लाख शेष है।
(8) विनियोजन:- बैंक का विनियोजन शासकीय प्रतिभूतियों, बैंकों की मुद्दति अमानतों एवं शीर्ष सहकारी संस्थाओं में 31 मार्च 2020 पर रू. 25418.62 लाख का रहा था एवं 31 मार्च 2021 पर रू. 29924.97 लाख का रहा है।
(9) ऋण एवं अग्रिम:- बैंक द्वारा सम्बद्ध सहकारी समितियों के माध्यम से अधिकांशतः ऋण समितिय के सदस्यों को उपलब्ध करवाया जाता है। 31 मार्च 2020 पर कुल ऋण एवं अग्रिम रू. 23906.70 लाख शेष रहा है। 31 मार्च 2021 पर कुल ऋण एवं अग्रिम रू. 23591.06 लाख शेष रहा है।
(10) अल्पावधि फसल ऋण:- कृषकों को उनके द्वारा धारित कृषि भूमि तथा उत्पादित होने वाली फसल के आधार पर उनकी फसलवार साख सीमा निर्धारित कर उन्हें नगद एवं वस्तु के रूप में अल्पावधि फसल बैंक की 14 शाखाओं एवं सम्बद्ध 87 कृषि साख समितियों के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर वितरित किया जा रहा है। गत खरीफ मौसम एवं रबी मौसम रू. .11010.75 लाख ऋण वितरण किया गया था ।
(11) वसूली:- बैंक द्वारा वर्ष 2019-20 हेतु कृषि ऋण मांग रू. 14469.94 लाख के विरूद्ध राशि रू. 11651.56 लाख की वसूली दिनांक 30.06.2020 तक की गई तथा वर्ष 2020-21 हेतु कृषि मांग रू 13144.53 लाख के विरूद्ध रू. 10671.56 लाख की वसूली दिनांक 30.06.2021 तक की गई है । जिसका प्रतिशत 81.19 है।
(12) सार्वजनिक वितरण वसूली:- जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का अधिकांशतः दायित्व बैंक से संबंद्ध प्राथमिक सहकारी समितियों को सौंपा गया है जिनके द्वारा 609 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है।
(13) रासायनिक खाद:- बैंक से संबंद्ध 87 सहकारी समितियों के द्वारा सहकारी क्षेत्र के अंतर्गत किसानों को अपनी अल्पकालीन फसल के अंतर्गत खरीफ तथा रबी की कृषि बढ़ोत्तरी को सफल बनाने हेतु रासायनिक खाद का वितरण 87 केन्द्र तथा 0 उपकेन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है।
(14) समर्थन मूल्य अंतर्गत उपार्जन:- बैंक से संबंद्ध सहकारी समितियों के माध्यम से खरीफ एवं रबी फसलों के उपार्जन का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है।
(15) किसान क्रेडिट कार्ड:- बैंक द्वारा नाबार्ड के निर्देशानुसार जिले के किसानों को उनके अल्पावधि कृषि ऋण के बार-बार आहरण तथा इस पर समय-समय पर राशि जमा करने की सुविधा के लिये कुल 172127 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये है। जिसमें से 105156 मण्डला जिले के तथा 66971 डिण्डौरी जिले के किसानों के है।
(16) प्रधानमंत्री फसल बीमा:- बैंक द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जिले के अधिसूचित क्षेत्रों की अधिसूचित फसलों हेतु बैंक से संबंधित 87 सहकारी समितियों के माध्यम से खरीफ 2020 में 16640 ऋणी कृषकों का बीमाधन राशि रू. 65.50 करोड़, प्रीमियम राशि रू. 1.31 करोड़ बीमा कम्पनी को प्रेषित की गई है।
(17) फिशर क्रेडिट कार्ड:- बैंक द्वारा संबंद्ध सहकारी समितियों के माध्यम से फिशर क्रेडिट कार्ड योजनांतर्गत कुल 477 मछवारों को क्रेडिट कार्ड जारी किये गये है।
(18) जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मण्डला से संबंद्ध 9295 कृषकों का पी.ए. (अकालातीत) प्रकरणों में ऋण राशि 14.92 करोड़ एवं 20409 कृषकों की एन.पी.ए. (कालातीत) ऋण राशि रू. 35.30 करोड़ कुल राशि रू. 50.22 करोड़ कलेक्टर लॉगिन से स्वीकृत की जाकर किसानों के खाते में जमा की गई तथा जमा उपरांत लाभांवित किसानों को नोड्यूज प्रमाण पत्र वितरित किये गये है। शेष किसानों की ऋण माफी की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
(19) पशुपालन योजनांतर्गत मण्डला जिले में पशुपालक हितग्राहियों को 1376 केसीसी कार्ड जारी किये गये है जिसके विरूद्व 845 कृषकों को 4.34 करोड रू. वितरण किया गया है .एवं डिण्डौरी जिले में पशुपालक हितग्राहियों को 215 केसीसी कार्ड जारी किये गये है जिसके विरूद्व 213 कृषकों को 0.82 करोड रू. वितरण किया गया है।
(20) आत्मनिर्भर भारत योजनांतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लेम्पस मेंहदवानी का डीपीआर जिला स्तरीय निगरानी समिति डिण्डौरी द्वारा स्वीकृत किया गया है।
(21) आईसीडीपी योजनांतर्गत मण्डला जिले में वर्ष 2016 से आरम्भ हुई है जिसके अंतर्गत बैंक द्वारा रू 1.31 करोड़ ऋण भवन मरम्मत एवं कम्प्युटर कार्य /फर्नीचर हेतु लिया गया है।
(22) मण्डला जिले में वर्ष 2016 से प्ब्क्च् (एकीकृत सहकारी परियोजना) संचालित है। परियोजना की कुल लागत रू. 3300.00 लाख है, जिसमें से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मण्डला एवं मण्डला जिले की सम्बद्ध 43 आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के लिए रू. 2290.00 लाख के प्रावधान के विरूद्ध अद्यतन 1154.00 का व्यय किया जाना है।

(पी.एस. धनवाल)
महाप्रबंधक

बैंक का पांच वर्षीय प्रगति प्रतिवेदन

विवरणवर्ष
2016-17
वर्ष
2017-18
वर्ष
2018-19
वर्ष
2019-20
वर्ष
2020-21
बैंक की सदस्य संख्या4262 4263426342644264
संबद्ध समितियां180 181181182182
अंशपूंजी3327.67 3445.873714.573841.124068.91
कोष एवं निधियां9994.25 10418.1910506.1710660.1410674.05
अमानतें30326.98 33739.1939537.5342991.5749479.37
उधार ग्रहण4678.40 2894.953532.003693.002900.00
विनियोजन22361.81 15635.9517614.1825418.6229924.97
ऋण वितरण15630.31 13680.7716789.3513518.1512000.86
ऋण बकाया22452.04 23690.8926397.5223906.7023591.06
वसूली का प्रतिशत75.12%75.30%59.05%80.52%81.19%
सीआरआर23.52% 24.19%21.17%19.77%20.02%
कार्यशील पूंजी51579.00 54822.2862363.2065419.0071810.41
वर्ष का लाभ125.22 135.0523.2027.6326.80
संचित लाभ412.89 469.89476.87488.28499.20
एनपीए10421.40% 4153.86%4172.57%5907.04%5600.45%